देश के पेट्रोलियम मार्केटिंग कारोबार में 6 नई प्राइवेट कंपनियां आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इन कंपनियों को सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल बेचने की इजाजत मिल सकती है। जिन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल बेचने की इजाजत मिल सकती है, उन छह कंपनियों की लिस्ट में IMC, ऑनसाइट एनर्जी, असम गैस कंपनी, MK एग्रोटेक, आरबीएमएल सॉल्यूशंस इंडिया, मानस एग्रो इंडस्ट्रीज और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आदि शामिल है। इन कंपनियों के आने के बाद इस सेक्टर में कुल 14 कंपनियां हो जाएंगी।