Get App

जल्द ये 6 प्राइवेट कंपनियां बेचेंगी पेट्रोल-डीजल, अभी सरकारी कंपनियों का है कब्जा

देश के पेट्रोलियम कारोबार में 6 नई प्राइवेट कंपनियां आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2021 पर 2:55 PM
जल्द ये 6 प्राइवेट कंपनियां बेचेंगी पेट्रोल-डीजल, अभी सरकारी कंपनियों का है कब्जा

देश के पेट्रोलियम मार्केटिंग कारोबार में 6 नई प्राइवेट कंपनियां आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इन कंपनियों को सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल बेचने की इजाजत मिल सकती है। जिन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल बेचने की इजाजत मिल सकती है, उन छह कंपनियों की लिस्ट में IMC, ऑनसाइट एनर्जी, असम गैस कंपनी, MK एग्रोटेक, आरबीएमएल सॉल्यूशंस इंडिया, मानस एग्रो इंडस्ट्रीज और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आदि शामिल है। इन कंपनियों के आने के बाद इस सेक्टर में कुल 14 कंपनियां हो जाएंगी।

ग्राहकों को होगा फायदा

पेट्रोल और डीजल प्रोडक्ट की मार्केटिंग में ज्यादा कंपनियां आने का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा क्योंकि पहले से अधिक पेट्रोल पंप होंगे और सर्विस पहले से बेहतर होगी। एक्सपर्ट के मुताबिक साल 2019 में संशोधित मार्केट ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल्स नियमों के आधार पर प्राइवेट कंपनियों को पेट्रोल प्रोडक्ट यानी फ्यूल बेचने की इजाजत दी गई है। सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक नए लाइसेंस उन कंपनियों को दिये जाएंगे जिनकी न्यूनतम नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये से अधिक है।

बनाए गए ये दिशा निर्देश

कंपनियों को 2000 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। पहले बनाए गए नियमों के मुताबिक लाइसेंस मिलने के 5 साल के अंदर कंपनियों को कम से कम 100 पेट्रोल पंप खोलने होंगे। इसमें से 5 प्रतिशत पेट्रोल पंप ग्रामीण इलाकों में खोले जाएंगे।

तमिलनाडु में 1 सितंबर से खुलेंगे 9-12वीं की क्लास, जानिए किन नियमों का करना होगा पालन

अभी इस सेक्टर में हैं सिर्फ सरकारी कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें