
Property 3BHK Flat: दिल्ली बॉर्डर से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर 3 कमरों का घर 35 लाख रुपये में मिल रहा है। अगर आप 60 दिनों में पूरा पेमेंट कर देते हैं तो 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानी आपको फ्लैट सिर्फ 30 लाख रुपये में मिल जाएगा। यूपी GDA नई हाउसिंग स्कीम सपना-2 लेकर आया है, जिसमें 3 कमरों का घर 35 लाख रुपये में ऑफर कर रहा है। पेमेंट प्लान पर 15 फीसदी का डिस्काउंट भी दे रहा है। अच्छी बात ये है कि ये रेडी टू मूव इन घर है। मतलब आप फर्नीचर और परिवार के साथ तुरंत शिफ्ट हो सकते हैं। यहां जानिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
रेडी टू मूव इन 3 कमरों का घर
दिल्ली-एनसीआर में जहां प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में मिडिल क्लास के लिए भी 3 कमरे का घर खरीदना भी एक सपने जैसा हो गया है। अगर आप गाजियाबाद में 3 कमरों का घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यूपी का जीडीए नई हाउसिंग योजना लेकर आया है। यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड ने गाजियाबाद के मंडोला विहार में सपना-2 हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। मंडोला विहार लोनी से सपना-2 हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को 35 लाख रुपये से भी कम कीमत में 3BHK फ्लैट मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन की तारीखें
इस स्कीम के लिए आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 31 जनवरी 2026 तक अप्लाई किया जा सकता है। यह स्कीम पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है। यानी, जो पहले आवेदन करेगा, उसे पहले मौका मिलेगा।
क्या है फ्लैट की खासियत
मंडोला विहार में बने ये मल्टीस्टोरी फ्लैट्स G+3 मॉडल पर तैयार किए गए हैं, यानी ग्राउंड फ्लोर के ऊपर तीन मंजिलें होंगी। कुल 225 यूनिट्स बनाए गए हैं, जिनका साइज 86.04 वर्ग मीटर यानी करीब 926 स्क्वेयर फीट है। फ्लैट की कीमतें 34.28 लाख से 38 लाख रुपये के बीच हैं।
एक साथ पेमेंट करने पर मिलेगी छूट
अगर आप 60 दिन के अंदर पूरा पैसा चुकाते हैं तो 15% तक की छूट मिलेगी। यानी 35 लाख रुपये वाला फ्लैट करीब 30 लाख रुपये में मिल जाएगा, जिससे 5 लाख रुपये तक की सेविंग होगी। हालांकि, रजिस्ट्री के लिए पैसा अलग चुकाना होगा। अगर पेमेंट 2 से 3 महीने में किया जाता है, तो 10% तक की छूट मिलेगी।
बुकिंग कैसे करें?
फ्लैट की बुकिंग सिर्फ कुल कीमत का 5% देकर कर सकते हैं। बुकिंग के बाद 50% रकम चुकाने पर पजेशन दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारी और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को सिर्फ 25% पेमेंटपर भी पजेशन मिल सकता है। यह योजना उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो एनसीआर में अपना घर खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से अब तक पीछे रह गए थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।