Get App

Property in Noida: नोएडा में फिर आने वाली है प्लॉट की नई स्कीम, नोएडा अथॉरिटी ने कर ली है पूरी प्लानिंग, जल्द आएगी डिटेल्स

Property in Noida: नोएडा अथॉरिटी जल्द ही MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक नई इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने जा रही है। इस योजना के तहत पहले चरण में 17 इंडस्ट्रियल लैंड ऑफर किये जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 7:04 PM
Property in Noida: नोएडा में फिर आने वाली है प्लॉट की नई स्कीम, नोएडा अथॉरिटी ने कर ली है पूरी प्लानिंग, जल्द आएगी डिटेल्स
Property in Noida: नोएडा अथॉरिटी जल्द ही MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक नई इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने जा रही है।

Property in Noida: नोएडा अथॉरिटी जल्द ही MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक नई इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने जा रही है। इस योजना के तहत पहले चरण में 17 इंडस्ट्रियल लैंड ऑफर किये जाएंगे। इंडस्ट्रियल प्लॉट का साइज 200 वर्ग मीटर से 7,500 वर्ग मीटर के बीच होगा। इन प्लॉट्स का आवंटन ई-नीलामी (e-auction) के माध्यम से किया जाएगा।

पहले चरण में 60,000 वर्ग मीटर लैंड का होगा आवंटन

नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, इस योजना के तहत 60,000 वर्ग मीटर इंडस्ट्रियल भूमि का आवंटन किया जाएगा। ये प्लॉट नोएडा के सेक्टर 7, 8, 10, 62, 80 और 164 में स्थित हैं। यह योजना उन कारोबारियों के लिए सुनहरा मौका है जो छोटे प्लॉट्स पर अपनी इंडस्ट्रियल यूनिट स्थापित करना चाहते हैं। नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी अधिकतर कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और हम आगे के चरणों के लिए अन्य सेक्टर्स में खाली पड़े प्लॉट्स की पहचान कर रहे हैं। यह पहल MSME कारोबारियों को अपने ऑपरेशन्स को नोएडा में विस्तार देने का बेहतरीन मौका देगी।

यूपी सरकार का निर्देश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें