Get App

Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब

Property Laddering Explained: छोटा घर खरीदकर धीरे-धीरे बड़े घर तक पहुंचने की योजना को ‘प्रॉपर्टी लैडरिंग’ कहते हैं। यह रणनीति आपको छोटे निवेश से शुरुआत कर, सही जगह और समय पर प्रॉपर्टी बेचकर बेहतर संपत्ति हासिल करने में मदद कर सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 12, 2025 पर 4:49 PM
Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब
आप चाहे पहली बार प्रॉपर्टी खरीद रहें या दूसरी बार, ‘सही प्रॉपर्टी’ चुनना बहुत जरूरी होता है।

Property Laddering Explained: अपना घर होने से बड़ी कोई और खुशी नहीं हो सकती। अपना खुद का बड़ा घर खरीदना बहुत से लोगों का सपना होता है। लेकिन अक्सर घर खरीदने का विचार आपको कई तरह के संदेह में डाल देता है। प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतें, होम लोन पर उंची ब्याज दर और अन्य फाइनेंशियल मुश्किलों के चलते अक्सर इस सपने को साकार करना बहुत मुश्किल होता है।

हालांकि इन सब मुश्किलों के बीच आपको अपने इस सपने को टालने या भूल जाने की जरूरत नहीं है। आप छोटी-छोटी योजनाओं जैसे ‘प्रॉपर्टी लैडरिंग’ को अपनाकर अपने चुने हुए शहर या महानगर में भी अपनी पसंद का बड़ा घर खरीद सकते हैं।

किस तरह की अपनानी होगी निवेश रणनीति?

प्रॉपर्टी लैडरिंग की कॉन्सेप्ट आमतौर पर कारगर होती है, लेकिन अक्सर बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। इसके तहत आपको टियर-2 या टियर-3 शहरों में निवेश करना होता है। दूर-दराज के इलाकों या धीमी गति से विकसित होने वाले शहरों में कई सालों तक प्रॉपर्टी की कीमतें स्थिर बनी रहती हैं। वहीं, महानगरों के नजदीक, तेजी से विकसित होते शहरों और कमर्शियल जोन में कीमतें तेजी से बढ़ती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें