Market outlook : निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25700 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। मिडकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 13 के करीब कारोबार कर रहा है। आज ऑटो और FMCG में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। दोनों इंडेक्स 0.5 से 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। टाटा कंज्यूमर और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही IT, बैंकिंग और NBFCs में भी कमजोरी है। लेकिन चुनिंदा एनर्जी, रियल्टी और फार्मा शेयरों में खरीदारी हो रही है।
