Mobikwik Q2 Results: डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik) को सितंबर तिमाही में ₹29 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का घाटा केवल 4 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इसकी पिछली तिमाही में रहे 41.9 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में इसमें सुधार देखने को मिला है। मोबिक्विक ने मंगलवार 4 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी।
