Get App

मार्केट रेट से कम दाम पर खरीदना है घर? Baanknet पर मिल जाएगी सभी बैंकों की नीलाम हो रही प्रॉपर्टी

'Baanknet' Property e-Auction Portal: क्या आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? ऐसा घर जो मार्केट रेट से कम दाम पर मिल जाए? आपके लिए अच्छी खबर है। आपको सभी बैंकों की नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी एक ही जगह मिल जाएगी। कई बार ये आपको मार्केट से कम दाम पर निलामी में मिल जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 10:58 AM
मार्केट रेट से कम दाम पर खरीदना है घर? Baanknet पर मिल जाएगी सभी बैंकों की नीलाम हो रही प्रॉपर्टी
'Baanknet' Property e-Auction Portal: क्या आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? ऐसा घर जो मार्केट रेट से कम दाम पर मिल जाए?

'Baanknet' Property e-Auction Portal: क्या आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? ऐसा घर जो मार्केट रेट से कम दाम पर मिल जाए? आपके लिए अच्छी खबर है। आपको सभी बैंकों की नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी एक ही जगह मिल जाएगी। कई बार ये आपको मार्केट से कम दाम पर निलामी में मिल जाती है। केंद्र सरकार ने हाल ही में ई-नीलामी पोर्टल 'बैंकनेट' (Baanknet) का नया वर्जन लॉन्च किया है। ये पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) के नीलामी के लिए रखी गई संपत्तियों की जानकारी को एकीकृत करता है। यानी, 'बैंकनेट' पर सभी सरकारी बैंकों की नीलाम की जाने वाली प्रॉपर्टी को एक ही प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। यह पोर्टल हाल में ही वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने लॉन्च किया है।

बैंकनेट: नीलामी की प्रॉपर्टी के बारे में जानने में करेगा मदद

सरकार के अनुसार यह पोर्टल PSB की नीलामी के लिए लिस्ट की गई संपत्ति की जानकारी को एक जगह दिखाएगा। अब आपको अलग-अलग बैंकों की साइट पर जाकर प्रॉपर्टी को सर्च नहीं करना पड़ेगा। ये सभी प्रॉपर्टी को एक प्लेटफॉर्म पर दिखाएगा। इसमें रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी जैसे फ्लैट्स, इंडिपेंडेंट हाउस और ओपन प्लॉट्स शामिल हैं। इसके अलावा, कमर्शियल प्रॉपर्टी जैसे इंडस्ट्रियल लैंड, बिल्डिंग्स, दुकानें, गाड़ी, मशीनरी और एग्रीकल्चर लैंड और गैर-एग्रीकल्चल लैंड भी लिस्ट होगी।

बायर्स को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पहचानना होगा आसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें