'Baanknet' Property e-Auction Portal: क्या आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? ऐसा घर जो मार्केट रेट से कम दाम पर मिल जाए? आपके लिए अच्छी खबर है। आपको सभी बैंकों की नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी एक ही जगह मिल जाएगी। कई बार ये आपको मार्केट से कम दाम पर निलामी में मिल जाती है। केंद्र सरकार ने हाल ही में ई-नीलामी पोर्टल 'बैंकनेट' (Baanknet) का नया वर्जन लॉन्च किया है। ये पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) के नीलामी के लिए रखी गई संपत्तियों की जानकारी को एकीकृत करता है। यानी, 'बैंकनेट' पर सभी सरकारी बैंकों की नीलाम की जाने वाली प्रॉपर्टी को एक ही प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। यह पोर्टल हाल में ही वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने लॉन्च किया है।