DLF luxury homes : रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में प्रोजेक्ट के लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर सभी 292 लग्जरी होम्स 1,800 करोड़ रुपये में बेच दिए। इससे होम लोन की ब्याज दरों और प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल के बावजूद मजबूत डिमांड के संकेत मिल रहे हैं।
डीएलएफ ने 26 सितंबर को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित डीएलएफ फेज-5 में ‘द ग्रोव’ (The Grove) नाम का प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। अब कंपनी ने विज्ञापन देकर बताया है कि इस प्रोजेक्ट की सभी इकाइयां बिक चुकी हैं।
कोविड के बाद अच्छी डिमांड के संकेत
सूत्रों ने बताया कि प्रोजेक्ट के लॉन्च आठ दिन के भीतर ही सभी यूनिट बिक गई हैं और इस बिक्री से उसे कुल 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मिली है। अप्रैल-जून, 2021 के दौरान भारत में दूसरी कोविड वेव की मार के बाद अफोर्डेबल, मिड इनकम, लग्जरी और सुपर लग्जरी जैसे सभी सेगमेंट्स में हाउसिंग सेल्स में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
डीएलएफ समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने 26 सितंबर को प्रोजेक्ट को लॉन्च करते हुए इससे 1,700 से 1,800 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व जुटाने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था, नए प्रोजेक्ट में 292 लो राइज लग्जरी रेजिडेंस होंगे। इसमें कुल डेवलपेबल एरिया 8.5 लाख वर्ग फुट होगा।
चालू वित्त वर्ष के लिए कुल बिक्री बुकिंग के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। इससे पहले, 2021-22 में डीएलएफ की बिक्री बुकिंग बढ़कर 7,273 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वर्ष 3,084 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही में दोगुनी हो गई बिक्री
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान डीएलएफ की बिक्री बुकिंग 2,040 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,014 करोड़ रुपये रही थी। अगस्त में, डीएलएफ ने हरियाणा के पंचकुला में अपना नया लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया था और कंपनी को इससे 1,300 करोड़ रुपये की सेल्स की उम्मीद थी।