देश की सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ इस साल जून तिमाही में गुरुग्राम और मुंबई में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में सेल्स 20,000-22,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है। कंपनी के एमडी अशोक त्यागी ने 20 मई को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इनमें गुरुग्राम और मुंबई के प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।