Get App

DLF गुरुग्राम में जल्द लॉन्च करेगी नया हाउसिंग प्रोजेक्ट, एमडी ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

DLF ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की है, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें से 2,035 करोड़ रुपये की बुकिंग FY25 की चौथी तिमाही में हुई। यह साल दर साल आधार पर 39 फीसदी की ग्रोथ है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 21, 2025 पर 11:08 AM
DLF गुरुग्राम में जल्द लॉन्च करेगी नया हाउसिंग प्रोजेक्ट, एमडी ने बताया कंपनी का पूरा प्लान
DlF का इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में गुरुग्राम में Privana North लॉन्च करने का प्लान है। (फोटो सांकेतिक है)

देश की सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ इस साल जून तिमाही में गुरुग्राम और मुंबई में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में सेल्स 20,000-22,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है। कंपनी के एमडी अशोक त्यागी ने 20 मई को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इनमें गुरुग्राम और मुंबई के प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।

FY25 में सेल्स बुकिंग 44 फीसदी ज्यादा रही

DLF ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की है, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें से 2,035 करोड़ रुपये की बुकिंग FY25 की चौथी तिमाही में हुई। यह साल दर साल आधार पर 39 फीसदी की ग्रोथ है। FY25 में कंपनी की कंसॉलिडेटेड सेल्स बुकिंग (Consolidated Sales Booking) में साल दर साल आधार पर 44 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली। FY24 में कंपनी की कंसॉलिडेटेड सेल्स बुकिंग 14,778 करोड़ रुपये की थी।

आने वाले महीनों में कई प्रोजेक्ट्स होंगे लॉन्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें