भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट (Embassy Office Parks REIT) ने ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ बैंक को बेंगलुरु में 8 लाख स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस के लिए लीज एग्रीमेंट पर साइन किया है। एग्रीमेंट के तहत 6 लाख स्क्वॉयर फीट का एरिया और लीज पर देने का विकल्प भी रखा गया है। Embassy REIT ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह ऑफिस स्पेस एशिया के सबसे बड़े और भारत के सबसे अहम बिजनेस पार्क्स में शुमार एंबेसी मान्यता (Embassy Manyata) प्रोजेक्ट में है। इसे कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की जरूरतों के मुताबिक यानी कि बिल्ड-टू-सूट तैयार किया जा रहा है। फिट-आउट समेत यह पूरी फैसिलिटी बैंक को दिसंबर 2024 तिमाही तक मिलने की उम्मीद है।