Get App

कृति सेनन ने मुंबई के पाली हिल में खरीदा ₹78 करोड़ का लग्जरी पेंटहाउस, जानें डिटेल्स

कृति सेनन ने मुंबई में अपने नाम से हाल ही में एक नया आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्टों के मुताबिक कृति ने बांद्रा वेस्ट के सबसे पॉश इलाके, पाली हिल में एक शानदार डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है। इस पेंटहाउस की कीमत करीब 78.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:29 PM
कृति सेनन ने मुंबई के पाली हिल में खरीदा ₹78 करोड़ का लग्जरी पेंटहाउस, जानें डिटेल्स
कृति सेनन का नया घर 14वीं और 15वीं मंजिल पर है और करीब 6,636 स्क्वायर फीट में फैला है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सफलता की बुलिंदियों पर है। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित अदाकारा ने मुंबई में अपने नाम से हाल ही में एक नया आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्टों के मुताबिक कृति ने बांद्रा वेस्ट के सबसे पॉश इलाके, पाली हिल में एक शानदार डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है। इस पेंटहाउस की कीमत करीब 78.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह एक सीव्यू पेंटहाउस है, जहां से अरब सागर के शानदार नजारे दिखते हैं।

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन का नया घर 14वीं और 15वीं मंजिल पर है और करीब 6,636 स्क्वायर फीट में फैला है। इसके साथ ही टॉप फ्लोर पर 1,209 स्क्वायर फीट का ओपन टैरेस भी है, जो अरब सागर का पैनोरमिक व्यू देता है। इसके साथ कृति को 6 कार पार्किंग स्लॉट्स की एक्सक्लूसिव सुविधा भी मिली है।

रिपोर्टों के मुताबिक, कृति ने इस अपार्टमेंट को करीब 1.18 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से खरीदा है। यह प्रॉपर्टी कृति सेनन और उनकी मां के नाम पर संयुक्त रूप से रजिस्टर्ड है। इसे खरीदने के लिए एक्ट्रेस ने 3.91 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई। जीएसटी और बाकी सभी चार्ज को जोड़ने पर कुल भुगतान 84.16 रुपये करोड़ से अधिक का हुआ।

कृति सेनन इससे पहले भी कई लग्जरी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट कर चुकी हैं। साल 2023 में उन्होंने अलीबाग में 2,000 स्क्वायर फीट का एक प्लॉट खरीदा था, जो मुंबई के पास सेलेब्रिटीज का पसंदीदा सेकंड-होम डेस्टिनेशन है। इसके अलावा 2024 में उन्होंने बांद्रा वेस्ट में 35 करोड़ रुपये का एक 4-BHK अपार्टमेंट भी खरीदा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें