Get App

देश के 8 बड़े शहरों में घटी सस्ते घरों की सप्लाई, जनवरी-मार्च में 38 फीसदी की गिरावट

प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, देश के आठ बड़े शहरों में जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 60 लाख रुपये तक कीमत के घरों की नई सप्लाई 33,420 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 53,818 यूनिट थी। ये आठ शहर दिल्ली-NCR, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2024 पर 4:15 PM
देश के 8 बड़े शहरों में घटी सस्ते घरों की सप्लाई, जनवरी-मार्च में 38 फीसदी की गिरावट
देश के 8 बड़े शहरों में 60 लाख रुपये तक कीमत वाले सस्ते घरों की नई सप्लाई 38 फीसदी घटकर 33,420 यूनिट रह गई है।

इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान देश के 8 बड़े शहरों में 60 लाख रुपये तक कीमत वाले सस्ते घरों की नई सप्लाई 38 फीसदी घटकर 33,420 यूनिट रह गई है। इसकी वजह यह है कि बिल्डर लक्जरी यानी महंगे फ्लैट बनाने पर फोकस कर रहे हैं। रियल एस्टेट के आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। प्रॉपइक्विटी ने कहा कि सस्ते घरों की सप्लाई घटने की वजह जमीन और निर्माण की लागत बढ़ना है। इससे सस्ते घरों का निर्माण बहुत लाभ का सौदा नहीं रह गया है।

प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, देश के आठ बड़े शहरों में जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 60 लाख रुपये तक कीमत के घरों की नई सप्लाई 33,420 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 53,818 यूनिट थी। ये आठ शहर हैं – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद। आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 के कैलेंडर साल के दौरान इस प्राइस कैटेगरी में नई सप्लाई में 20 फीसदी की गिरावट आई और गिरावट का रुझान इस साल की पहली तिमाही में भी जारी रहा।

प्रॉपइक्विटी के CEO का बयान

प्रॉपइक्विटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और MD समीर जसूजा ने कहा, "देश के आठ बड़े शहरों में पेश की गई सस्ती आवासीय घरों की संख्या में बड़ी गिरावट आ रही है। 2023 में 60 लाख रुपये से कम कीमत के सिर्फ 1,79,103 घर पेश किए गए। यह 2022 के आंकड़े 2,24,141 यूनिट से 20 फीसदी कम है।" उन्होंने कहा कि यह ट्रेंड 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें