RBI Purchase land in Nariman Point Mumbai: मुंबई के नरीमन पॉइंट को देश का सबसे महंगा और प्रीमियम बिजनेस हब माना जाता है। यहां जमीन मिलना लगभग नामुमकिन होता है। अगर कोई सौदा होता है, तो वह चर्चा का विषय अपने आप बन जाता है। यहां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यहां 3,472 करोड़ रुपये खर्च करके 4.61 एकड़ जमीन खरीदी है। यह डील न सिर्फ इस साल की सबसे बड़ी जमीन खरीद में से एक है, बल्कि मुंबई की रियल एस्टेट मार्केट के लिए भी बड़ा संकेत है कि नरीमन पॉइंट की चमक आज भी बरकरार है।