रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala ) की कंपनी Kinnteisto LLP ने भारत के सबसे महंगे कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और मुंबई के चांदीवली इलाके में 1.94 लाख वर्ग फुट से अधिक का कमर्शियल ऑफिस स्पेस खरीदा है। यह डील करीब 740 करोड़ रुपये में हुई है। यह जानकारी रियल-एस्टेट डेटा प्लेटफॉर्म प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से मिली है। यह हाल के दिनों में भारत में हुए सबसे बड़े कमर्शियल डील में से एक है।
