DLF The Camellias: लंदन में रहने वाले एक बड़े बिजनेसमैन सुखपाल सिंह अहलुवालिया ने गुरुग्राम में डीएलएफ (DLF) के शानदार प्रोजेक्ट 'द कैमेलियास' में ₹100 करोड़ का एक फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 11,416 स्क्वायर फीट का है। सुखपाल सिंह लंदन में डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं और पहले उनकी एक कंपनी 'यूरो कार पार्ट्स' भी थी। आपको बता दें कि उनकी दिल्ली के लुटियंस में भी एक कोठी है।
