PPF withdrawal: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम है। इसमें निवेश 100 परसेंट सुरक्षित रहता है। पीपीएफ पर ब्याज की दर सरकार द्वारा तय की जाती है। पीपीएफ में निवेश के लिए एक वित्त वर्ष में एकमुश्त या अधिकतम 12 किश्तों में पैसा जमा कराया जा सकता है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। पीपीएफ में निवेश करने वाले निवेशक को तीन तरह से टैक्स बेनिफिट होते हैं। पीपीएफ में निवेश किए गए पैसे पर टैक्स डिडक्शन का लाभ तो मिलता ही है, साथ ही ब्याज व मैच्योरिटी राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता। पीपीएफ डिपॉजिट पर मौजूदा ब्याज दर 7.1% है। अगर 31 दिसंबर तक इस दर में कोई बदलाव नहीं होता है तो नए साल 2023 की पहली तिमाही में डिपॉजिट पर भी यही दर लागू होगा। अगर आप भी पीपीएफ में निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें।