Get App

पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल में दूसरी बार बढ़ाया ब्याज, 300 दिनों की FD पर दे रहा है 7.85% का इंटरेस्ट

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब एफडी पर 0.80 फीसदी का ब्याज बैंक ने बढ़ा दिया है। ये नई दरें 8 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है। इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी 2024 ब्याज बढ़ाया था। तब पीएनबी बैंक ने एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 2:02 PM
पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल में दूसरी बार बढ़ाया ब्याज, 300 दिनों की FD पर दे रहा है 7.85% का इंटरेस्ट
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है।

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब एफडी पर 0.80 फीसदी का ब्याज बैंक ने बढ़ा दिया है। ये नई दरें 8 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है। इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी 2024 ब्याज बढ़ाया था। तब पीएनबी बैंक ने एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया था। हालांकि, तब कुछ एफडी पर ब्याज घटाया भी गया था। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है।

PNB बैंक ने इस एफडी पर बढ़ाया 0.80 फीसदी का ब्याज

पीएनबी बैंक ने 300 दिनों की एफडी पर ब्याज को 0.80 फीसदी बढ़ा दिया है। पहले बैंक 300 दिनों की एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा था लेकिन अब ये बढ़कर 7.05 फीसदी हो गया है। इस एफडी यानी 300 दिनों के निवेश पर सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें