Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब एफडी पर 0.80 फीसदी का ब्याज बैंक ने बढ़ा दिया है। ये नई दरें 8 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है। इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी 2024 ब्याज बढ़ाया था। तब पीएनबी बैंक ने एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया था। हालांकि, तब कुछ एफडी पर ब्याज घटाया भी गया था। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है।
