PNB MCLR Rate Hike: पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। लोन की दरों 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब ये नई दरें आज गुरुवार 1 सितंबर 2022 से लागू हो गई है। पीएनबी ने MCLR की दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने के एक महीने बाद किया है। RBI ने महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी की। अभी देश में महंगाई दर 6 फीसदी से अधिक है जो RBI के तय मानक लेवल से अधिक है।
MCLR बढ़ने से महंगा हो जाएगा लोन
PNB के MCLR बढ़ाने का मतलब कि बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए लोन की ईएमआई जल्द ही बढ़ने वाली है। पीएनबी की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 7.00 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है। जबकि, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए दरों को 5 बीपीएस बढ़ाकर क्रमश: 7.10 फीसदी, 7.20 फीसदी और 7.40 फीसदी कर दिया गया है। एक साल के लिए एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 7.65 फीसदी से बढ़कर 7.70 फीसदी हो गया है।
ओवरनाइट : पुरानी दर - 7.00 प्रतिशत; नई दर - 7.05 प्रतिशत
एक महीना: पुरानी दर - 7.05 प्रतिशत; नई दर - 7.10 प्रतिशत
तीन महीने: पुरानी दर - 7.15 प्रतिशत; नई दर - 7.20 प्रतिशत
छह महीने: पुरानी दर - 7.35 प्रतिशत; नई दर 7.40 प्रतिशत
एक वर्ष: पुरानी दर - 7.65 प्रतिशत; नई दर 7.70 प्रतिशत
तीन साल पुरानी दर - 7.95 फीसदी; नई दर 8.00 प्रतिशत
पंजाब नेशनल बैंक MCLR दर में बढ़ोतरी से होम, कार और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा। अब जल्द ही आपके लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी होने वाली है।