क्वांट एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Quant Asset Management) ने निवेशकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उसने रिडेम्प्शन के लिए कम से कम 1,000 रुपये की सीमा खत्म कर दी है। अब इस म्यूचुअल फंड के इनवेस्टर्स अपनी स्कीम से 1 रुपये और इससे ज्यादा अमाउंट का रिडेम्प्शन कर सकते हैं। Quant Asset Management का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40,675 करोड़ रुपये है। अमाउंट आधारित रिडेम्प्शन में इनवेस्टर फंड हाउस को अमाउंट बताते हैं, जो वह अपनी स्कीम से निकालना चाहते हैं। फंड हाउस इस अमाउंट की वैल्यू के बराबर यूनिट्स बेचकर पैसे इनवेस्टर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
