Get App

Quant Mutual Fund ने रिडेम्प्शन के लिए न्यूनतम 1000 रुपये की शर्त हटाई

क्वांट म्यूचअल फंड के रिडेम्प्शन के लिए न्यूनतम अमाउंट की शर्त हटा देने से इसकी 27 स्कीमों के निवेशकों को फायदा होगा। म्यूचुअल फंड हाउस ने कहा है कि उसने निवेशकों के हित में यह बदलाव किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 6:11 PM
Quant Mutual Fund ने रिडेम्प्शन के लिए न्यूनतम 1000 रुपये की शर्त हटाई
Quant Asset Management का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40,675 करोड़ रुपये है।

क्वांट एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Quant Asset Management) ने निवेशकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उसने रिडेम्प्शन के लिए कम से कम 1,000 रुपये की सीमा खत्म कर दी है। अब इस म्यूचुअल फंड के इनवेस्टर्स अपनी स्कीम से 1 रुपये और इससे ज्यादा अमाउंट का रिडेम्प्शन कर सकते हैं। Quant Asset Management का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40,675 करोड़ रुपये है। अमाउंट आधारित रिडेम्प्शन में इनवेस्टर फंड हाउस को अमाउंट बताते हैं, जो वह अपनी स्कीम से निकालना चाहते हैं। फंड हाउस इस अमाउंट की वैल्यू के बराबर यूनिट्स बेचकर पैसे इनवेस्टर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

इन वजहों से लिया फैसला

अब तक क्वांट की स्कीम के पैसे निकालने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये या अकाउंट बैलेंस का नियम तय था। इसमें जो कम होगा वह लागू होता था। रिडेमप्शन की प्रोसेसिंग या स्विच-ऑउट रिक्वेस्ट की स्थिति में अगर फंड का अकाउंट बैलेंस 1000 रुपये से कम था तो उस अमाउंट को रिडीम या स्विच-आउट किया जाता था। इस बारे में मनीकंट्रोल के एक सवाल के जवाब में फंड हाउस ने कहा, "हमने दो वजहों से मिनिमम रिडेमप्शन अमाउंट घटाया है। हमारा रिटेल इनवेस्टर बेस बड़ा है। टी-30 बिजनेस हमारे वॉल्यूम का करीब 30 फीसदी है। इस सेगमेंट से इसे घटाने की मांग आ रही थी।"

इनवेस्टर्स को होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें