Property: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ने लगी है। यही कारण है कि अयोध्या में करीब आठ साल बाद जमीन के सर्किल रेट में बड़ा बदलाव किया गया है। अब नई दरें 200 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जो जगह और जमीन के इस्तेमाल पर निर्भर करती हैं। यह फैसला राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लिया गया है। शनिवार को नए सर्किल रेट लागू किए गए थे। हालांकि इन दरों पर जमीन की रजिस्ट्री आज सोमवार से शुरू होगी।
