RBI के 6 अप्रैल को इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाने के फैसले से होम लोन लेने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल उनकी EMI नहीं बढ़ने जा रही है। दरअसल, RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने पिछले साल मई से लगातार रेपो रेट में हो रही वृद्धि पर ब्रेक लगाया है। चूंकि, यह अनुमान के उलट है, इसलिए इसकी इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है। कई एक्सपर्ट्स ने इस बारे में अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने RBI के इस फैसले के मायने निकालने की कोशिश की है।
