Credit Cards

बैंकिंग वेबसाइट्स होंगी ‘.bank.in’ पर, RBI ने सभी बैंकों को अक्टूबर 2025 तक बदलने को कहा डोमेन, ग्राहको पर क्या होगा असर

RBI: जल्द देश के सभी बैंक ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट होंगे। डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में RBI ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को जल्द से जल्द ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करें

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को जल्द से जल्द ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करें।

RBI: जल्द देश के सभी बैंक ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट होंगे। डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में RBI ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को जल्द से जल्द ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करें। आरबीआई ने आज इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है और स्पष्ट किया है कि यह प्रोसेस हर हाल में 31 अक्टूबर 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

RBI ने बताया कि डिजिटल फ्रॉड और फेक बैंकिंग वेबसाइट्स के बढ़ते मामलों को रोकने और आम जनता में डिजिटल बैंकिंग के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस डोमेन की घोषणा फरवरी 2025 में की गई थी, जिसमें यह भी बताया गया था कि आगे चलकर ‘fin.in’ डोमेन भी वित्तीय संस्थानों के लिए शुरू किया जाएगा।


कौन करेगा रजिस्ट्रेशन?

‘.bank.in’ डोमेन का IDRBT (Institute for Development and Research in Banking Technology) ऑपरेट करेगा। यह संस्थान NIXI (National Internet Exchange of India) और MeitY (Ministry of Electronics and IT) के अंतर्गत के तहत रजिस्टर रजिस्ट्रार होगा। बैंक इस प्रोसेस को शुरू करने के लिए sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। IDRBT बैंकों को रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन की पूरी प्रक्रिया में मदद करेगा।

इसका फायदा क्या होगा?

यह नया डोमेन बैंकों को एक विश्वसनीय और यूनिक पहचान देगा, जिससे फिशिंग अटैक्स, स्पूफिंग और फर्जी वेबसाइट्स पर रोक लगेगी। ग्राहक भी आसानी से असली बैंकिंग वेबसाइट की पहचान कर पाएंगे। Signzy के CEO अंकित रतन के मुताबिक, यह कदम भारतीय बैंकिंग सिस्टम को साइबर फ्रॉड से बचाने में मदद करेगा और लंबे समय में अरबों रुपये के नुकसान से बचा सकता है।

‘.bank.in’ क्या है?

यह सिर्फ भारतीय बैंकों के लिए एक सुरक्षित इंटरनेट डोमेन है, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड रोका जा सके।

किसने लॉन्च किया?

RBI ने इसे लॉन्च किया है, और IDRBT इसके रजिस्ट्रेशन और ऑपरेशनन की जिम्मेदारी निभा रहा है।

क्यों जरूरी है?

साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए

असली बैंकिंग वेबसाइट की पहचान आसान करने के लिए

फर्जी वेबसाइटों से बचाव के लिए

डिजिटल बैंकिंग में लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए

बैंक कैसे रजिस्टर करें?

उन्हें IDRBT से संपर्क कर प्रक्रिया शुरू करनी होगी। ‘.bank.in’ डोमेन पर माइग्रेशन भारतीय डिजिटल बैंकिंग प्रणाली के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित हो सकता है, जो ग्राहकों को सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम है।

Income Tax Return: इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है?

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।