RBI ने 10 अगस्त को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान सुबह 10 बजे किया। केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया। यह 6.5 फीसदी पर बना रहेगा। आरबीआई ने लगातार अपनी तीसरी मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान आरबीआई के गवर्नर शक्तिदास ने किया। उन्होंने कहा कि रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब है कि होम लोन की आपकी किस्त फिलहाल बढ़ने नहीं जा रही है।