RBI MPC के कल आए फैसले में एक लंबे समय बाद निति दरों में कटौती की खुशखबरी मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 साल में पहली बार अपनी मुख्य नीति दर जिसे रेपो रेट कहते हैं, घटा दी है। RBI MPC के कल 7 फरवरी को आए अंतिम फैसले में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। इससे अब आम लोगों को कर्ज देने वालं कमर्शियल बैंक भी लोन पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। आरबीआई के इस फैसले से लोगों को कम ब्याज दर पर सस्ता लोन मिल सकेगा और देश के सुस्त पड़ी ग्रोथ पटरी पर आ सकेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों ने फ्लोटिंग रेट पर कमर्शियल बैंकों से कर्ज ले रखा है,उन ग्राहकों की लोन ईएमआई भी आने वाले समय में घटने की उम्मीद है। हालांकि,यह भी ध्यान में रहना चाहिए कि जिन्होंने पहले से फिक्स्ड रेट पर कर्ज ले रखा है उनकी ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा।