भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक ट्रंक्शन सिस्टम (CTS) के तहत तेज चेक क्लियरेंस के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। CTS के तहत चेक का फिजिकल तरीके से लेन-देन नहीं होगा, बल्कि यह पूरी प्रक्रिया इमेज और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल पर आधारित होगी। इस बदलाव का मकसद चेक प्रोसेसिंग को लगातार चलाने लायक बनाना और रीयल-टाइम सेटलमेंट सुनिश्चित करना है।