Get App

RBI के डिजिटल टूल का कमाल! अब कार, टीवी और स्मॉर्ट वॉच से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

RBI ने चार नए डिजिटल टूल लॉन्च किए हैं जिनसे अब यूजर अपनी कार, टीवी या स्मार्टवॉच से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। ये इनिशिएटिव ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को और तेज, स्मार्ट और सिक्योर बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 3:58 PM
RBI के डिजिटल टूल का कमाल! अब कार, टीवी और स्मॉर्ट वॉच से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
अब पेट्रोल भराने या EV चार्जिंग के लिए मोबाइल निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने चार नए डिजिटल टूल लॉन्च किए हैं। इनका मकसद ऑनलाइन पेमेंट्स को और ज्यादा स्मार्ट, तेज और आसान बनाना है।

अब यूजर चंद क्लिक में लेनदेन कर सकेंगे, शिकायतें दर्ज कर पाएंगे और यहां तक कि अपनी कार या स्मार्टवॉच से भी पेमेंट कर सकेंगे। आइए एक-एक करके समझते हैं ये नई सुविधाएं क्या हैं और कैसे काम करेंगी।

1. AI-Based UPI HELP

यह एक AI से चलने वाला सपोर्ट सिस्टम है। इसे खास तौर पर UPI ट्रांजैक्शन की शिकायतें और मैंडेट मैनेजमेंट संभालने के लिए बनाया गया है। इस सिस्टम को RBI की टीम ने खुद डेवलप किया है। फिलहाल यह सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है। आगे चलकर इसे भारतीय भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें