Get App

RBI के रेपो रेट घटाने के बाद इंडियन बैंक, BOB और PNB ने घटाई लोन दरें, चेक करें डिटेल्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद तीन प्रमुख सरकारी बैंकों ने लोन से जुड़े रेट्स को घटा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 7:15 AM
RBI के रेपो रेट घटाने के बाद इंडियन बैंक, BOB और PNB ने घटाई लोन दरें, चेक करें डिटेल्स
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद तीन प्रमुख सरकारी बैंकों ने लोन से जुड़े रेट्स को घटा दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद तीन प्रमुख सरकारी बैंकों ने लोन से जुड़े रेट्स को घटा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इससे आम ग्राहकों के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा और EMI का बोझ थोड़ा कम हो सकता है।

इंडियन बैंक ने RBLR में की कटौती

चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने कहा है कि वह 11 अप्रैल 2025 से अपनी रेपो बेंचमार्क रेट (Repo Benchmark Rate) और रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) में कटौती करेगा। बैंक की रेपो बेंचमार्क रेट अब 6.25% से घटाकर 6.00% कर दी गई है, जबकि RBLR 9.05% से घटकर 8.70% हो गई है। बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि यह कदम ग्राहकों को किफायती ब्याज दरों पर लोन देने और RBI की नीतियों के अनुरूप है। ये दरें अगली समीक्षा तक लागू रहेंगी।

PNB ने RLLR में दी राहत, MCLR व बेस रेट स्थिर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें