भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद तीन प्रमुख सरकारी बैंकों ने लोन से जुड़े रेट्स को घटा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इससे आम ग्राहकों के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा और EMI का बोझ थोड़ा कम हो सकता है।
