Get App

RBI ने IndusInd Bank के डिपॉजिटर्स का डर दूर किया, कहा-बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी

10 मार्च को इंडसइंड बैंक ने स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज का खुलासा किया था। इसके चलते 11 मार्च को बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। बैंक के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गई थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 3:25 PM
RBI ने IndusInd Bank के डिपॉजिटर्स का डर दूर किया, कहा-बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी
दिसंबर 2024 में खत्म तिमाही में IndusInd Bank का कैपिटल एडक्वेसी रेशियो (CAR) 16.46 फीसदी और प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 70.20 फीसदी था।

आरबीआई ने 15 मार्च को इंडसइंड बैंक से जुड़ा एक बयान जारी किया। माना जा रहा है कि इससे इंडसइंड बैंक के ग्राहकों की चिंता कम होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंक की वित्तीय स्थिति स्टेबल है। दरअसल, 10 मार्च को इंडसइंड बैंक ने स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज का खुलासा किया था। इसके चलते 11 मार्च को बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। बैंक के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गई थीं।

कई मानकों पर इंडसइंड बैंक की स्थिति अच्छी

RBI के मुताबिक, दिसंबर 2024 में खत्म तिमाही में IndusInd Bank का कैपिटल एडक्वेसी रेशियो (CAR) 16.46 फीसदी और प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 70.20 फीसदी था। 9 मार्च, 2025 को बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) भी 113 फीसदी था। यह आरबीआई की तरफ से 100 फीसदी की शर्त से ज्यादा है। ऐसा लगता है कि आरबीआई के इस बयान के बाद इंडसइंड बैंक को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग जाएगा।

स्थिति पर केंद्रीय बैंक की करीबी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें