आरबीआई ने 15 मार्च को इंडसइंड बैंक से जुड़ा एक बयान जारी किया। माना जा रहा है कि इससे इंडसइंड बैंक के ग्राहकों की चिंता कम होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंक की वित्तीय स्थिति स्टेबल है। दरअसल, 10 मार्च को इंडसइंड बैंक ने स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज का खुलासा किया था। इसके चलते 11 मार्च को बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। बैंक के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गई थीं।