विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों को फॉरेन एक्सचेंज के नियमों का ध्यान रखना होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नियम के उल्लंघन पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) का नोटिस आ सकता है। यह मसला इसलिए अहम है, क्योंकि कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां भारतीय लोगों को विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने का ऑफर दे रही हैं। इनमें देशी और विदेशी दोनों तरह की रियल एस्टेट कंपनियां शामिल हैं। आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
