दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनने से ऋषिकेश-हरिद्वार के रियल एस्टेट में बूम आएगा। ऋषिकेश-हरिद्वार-देहरादून में प्रॉपर्टी के दामों में हलचल शुरू हो चुकी है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे उत्तर भारत में कनेक्टिविटी और अर्बन डेवलपमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है। 210 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को 13,000 करोड़ रुपये की लागत से भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है। यह दिल्ली से देहरादून की यात्रा को 6.5 घंटे से घटाकर सिर्फ 2.5 घंटे तक सीमित कर देगा।
