Reliance Jio Plan under Rupees 300 Plan: क्या आप भी जियो का एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं। तो रिलायंस जियो का 296 रुपये, 249 रुपये और 219 रुपये का प्लान आपके काम आ सकता है। ये प्लान आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक चुन सकते हैं। ग्राहकों को इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कालिंग और डेटा मिलेगा। जियो के 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लान डेटा और कॉलिंग दोनों के फायदे देंगे।