Jio Plans: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। रिलायंस जियो ने 19 प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा टॉपअप प्लान का रेट बढ़ा दिया है। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। अब जियो का डेटा टॉपअप प्लान 15 रुपये में नहीं, बल्कि 19 रुपये मिलेगा। ग्राहकों को 1GB डेटा के लिए 19 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 15 रुपये में मिल जाता था। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड ऑप्शन हैं।