Reliance Jio Plans: जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जियो ने अपने सभी प्रीपेड, पोस्टपेड और टॉपअप प्लान महंगे कर दिये हैं। रिलायंस जियो ने अपने 17 मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं। इसके अलावा 2 पोस्टपेड प्लान का रेट भी बढ़ा दिया है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये में मिलेगा। जियो ने प्लान में 22% की बढ़ोतरी है। यहां आपको जियो के पुराने प्लान का रेट और नए प्लान का रेट बता रहे हैं। ताकि, ग्राहकों को पता चल सके कि प्लान कितने महंगे हुए हैं। ये सभी बढ़े रेट 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। यहां चेक करें रिलायंस जियो के प्लान के पुराने और नए रेट की लिस्ट।
