Furniture Rent vs Buy: तेजी से बदलती शहरी जीवनशैली और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुविधा ने फर्नीचर किराए पर लेने के चलन को काफी बढ़ा दिया है। खासतौर पर युवा प्रोफेशनल्स और छात्रों के बीच यह विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन क्या किराए पर लेना वाकई खरीदने से बेहतर है? आइए समझते हैं फायदे, जोखिम और सही फैसला लेने का तरीका।
