Get App

Furniture Rent vs Buy: फर्नीचर खरीदें या किराये पर लें? नौकरीपेशा और छात्रों के लिए कौन-सा विकल्प बेहतर

Furniture Rent vs Buy: शहर में किराये के मकान में रहने वाले कई प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के सामने उलझन रहती है कि फर्नीचर को भी रेंट पर लें या उसे खरीदना ज्यादा सही रहेगा। जानिए कब फर्नीचर किराये पर लेना कितना सस्ता और स्मार्ट है, और कब खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। समझिए EMI बनाम रेंट का असली गणित।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 7:48 PM
Furniture Rent vs Buy: फर्नीचर खरीदें या किराये पर लें? नौकरीपेशा और छात्रों के लिए कौन-सा विकल्प बेहतर
फर्नीचर किराए पर लेना शॉर्ट टर्म के लिए सुविधाजनक और बजट-फ्रेंडली हो सकता है।

Furniture Rent vs Buy: तेजी से बदलती शहरी जीवनशैली और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुविधा ने फर्नीचर किराए पर लेने के चलन को काफी बढ़ा दिया है। खासतौर पर युवा प्रोफेशनल्स और छात्रों के बीच यह विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन क्या किराए पर लेना वाकई खरीदने से बेहतर है? आइए समझते हैं फायदे, जोखिम और सही फैसला लेने का तरीका।

किराए पर कैसे ले सकते हैं फर्नीचर?

Furlenco, Rentomojo और Cityfurnish जैसे ऑनलाइन रेंटल प्लेटफॉर्म्स सोफा, बेड, डाइनिंग सेट से लेकर फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे अप्लायंसेज भी किराए पर उपलब्ध कराते हैं। अधिकतर मामलों में होम डिलीवरी और इंस्टॉलेशन मुफ्त या मामूली चार्ज में होती है। कई कंपनियां डैमेज कवर के लिए इंश्योरेंस भी ऑफर करती हैं।

किसके लिए रहता है बेस्ट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें