होम लोन EMI होगी सस्ती! इंडियन बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट

Indian Bank: अगर आपका होम लोन, बिजनेस लोन या कोई भी RBLR-linked लोन इंडियन बैंक से है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी EMI अब पहले से कम होगी, क्योंकि बैंक ने सीधे RBI की नई पॉलिसी के बाद अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है

अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
Indian Bank: अगर आपका होम लोन, बिजनेस लोन या कोई भी RBLR-linked लोन इंडियन बैंक से है, तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Indian Bank: अगर आपका होम लोन, बिजनेस लोन या कोई भी RBLR-linked लोन इंडियन बैंक से है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी EMI अब पहले से कम होगी, क्योंकि बैंक ने सीधे RBI की नई पॉलिसी के बाद अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया। इसी के बाद इंडियन बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) को 8.20% से घटाकर 7.95% कर दिया है। नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएंगी।

इस बदलाव का मतलब है कि लोन पर ब्याज घटेगा और EMI कम होगी या लोन का पीरियड कम हो जाएगा। यह आपके लोन की शर्तों पर निर्भर करता है।

इसके साथ ही, बैंक ने अपनी 1-year MCLR में भी 0.05% यानी 5 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। अब यह दर 8.85% से घटकर 8.80% हो गई है, जो 3 दिसंबर 2025 से लागू है।

MCLR linked लोन वाले ग्राहकों को भी इससे तुरंत फायदा मिलेगा।


नई दरें

रेपो रेट: 5.50% → 5.25%

RBLR: 8.20% → 7.95%

इंडियन बैंक ने सभी ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने नजदीकी ब्रांच से संपर्क करें या बैंक की वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी देखें। इस कटौती से लाखों ग्राहकों को राहत मिलने वाली है, खासकर उन लोगों को जो बढ़ती EMI से परेशान थे।

Sovereign Gold Bonds: सेकंडरी मार्केट में कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।