Indian Bank: अगर आपका होम लोन, बिजनेस लोन या कोई भी RBLR-linked लोन इंडियन बैंक से है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी EMI अब पहले से कम होगी, क्योंकि बैंक ने सीधे RBI की नई पॉलिसी के बाद अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया। इसी के बाद इंडियन बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) को 8.20% से घटाकर 7.95% कर दिया है। नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएंगी।
इस बदलाव का मतलब है कि लोन पर ब्याज घटेगा और EMI कम होगी या लोन का पीरियड कम हो जाएगा। यह आपके लोन की शर्तों पर निर्भर करता है।
इसके साथ ही, बैंक ने अपनी 1-year MCLR में भी 0.05% यानी 5 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। अब यह दर 8.85% से घटकर 8.80% हो गई है, जो 3 दिसंबर 2025 से लागू है।
इंडियन बैंक ने सभी ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने नजदीकी ब्रांच से संपर्क करें या बैंक की वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी देखें। इस कटौती से लाखों ग्राहकों को राहत मिलने वाली है, खासकर उन लोगों को जो बढ़ती EMI से परेशान थे।