गिफ्ट सिटी में फंड मैनजमेंट बिजनेस बढ़ रहा है। कई पीएमएस और एआईएफ गिफ्ट सिटी में अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं। लेकिन, करीब से देखने पर पता चलता है कि इस सेगमेंट की ग्रोथ काफी कम है। इसमें म्यूचुअल फंड्स की रिटेल स्कीम भी शामिल हैं। अभी गिफ्ट आईएफएससी में 139 फंड मैनेजमेंट एनटिटीज (एफएमई) हैं। इनमें से 123 नॉन-रिटेल स्कीम के रूप में रजिस्टर्ड हैं। सिर्फ 8 रिटेल स्कीम हैं। बाकी अथॉराइज्ड एफएमई स्कीम हैं।