राकेश झुनझुनवाला भारत के सामाजिक आर्थिक विकास में विश्वास रखने वाले निवेशक थे। 14 अगस्त की सुबह देश की स्वतंत्रता दिवस के सिर्फ एक दिन पहले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। ट्रेडिंग और निवेश दोनों में महारत रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने आम लोगों के बीच इक्विटी कल्चर का प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई है। झुनझुनवाला अपने पीछे करीब 32000 करोड़ का पोर्टफोलियो छोड़कर गए हैं।
