Get App

RIP राकेश झुनझुनवाला : बिगबुल को भारत का वॉरेन बफे बनाने वाले सबसे ज्यादा हिट रहे दांव, आइए डालते हैं एक नजर

राकेश ने अपने करियर का शुरुआती हिस्से में दलाल स्ट्रीट पर ट्रेडर के रूप में काम किया था। शुरुआत में इनको शॉर्ट सेलर के रूप में जाना जाता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 12:37 PM
RIP राकेश झुनझुनवाला : बिगबुल को भारत का वॉरेन बफे बनाने वाले सबसे ज्यादा हिट रहे दांव, आइए डालते हैं एक नजर
टाटा टी भी राकेश झुनझुनवाला के शुरुआती निवेश में से एक है। राकेश झुनझुनवाला ने 1986 में इस स्टॉक में निवेश किया था

राकेश झुनझुनवाला भारत के सामाजिक आर्थिक विकास में विश्वास रखने वाले निवेशक थे। 14 अगस्त की सुबह देश की स्वतंत्रता दिवस के सिर्फ एक दिन पहले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। ट्रेडिंग और निवेश दोनों में महारत रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने आम लोगों के बीच इक्विटी कल्चर का प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई है। झुनझुनवाला अपने पीछे करीब 32000 करोड़ का पोर्टफोलियो छोड़कर गए हैं।

राकेश ने अपने करियर का शुरुआती हिस्से में दलाल स्ट्रीट पर ट्रेडर के रूप में काम किया था। शुरुआत में इनको शॉर्ट सेलर के रूप में जाना जाता था। 80 के दशक का अंतिम और 90 दशक के शुरुआत का दौर था। इस दौर में इंडियन इक्विटी मार्केट के ओरिजनल बिग बुल हर्षद मेहता का दबदबा था। झुनझुनवाला ने अपने ट्रेडिंग से कमाए गए पैसे को निवेश करना शुरू किया। एक समय ऐसा आया कि उन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाने लगा। अपने करियर में उन्होंने कुछ ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाए जिन्होंने उनकी किस्मत को चमका दिया। कुछ ऐसे भी स्टॉक रहे हैं, जिनसे कुछ खास रिटर्न नहीं मिला या फिर घाटा हुआ। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

राकेश झुनझुनवाला के हिट हुए दांव

Titan- इस स्टॉक ने राकेश झुनझुनवाला एक सफल इन्वेस्टर से बदल कर दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों की सूची में शामिल करवा दिया। राकेश झुनझुनवाला ने सन 2000 के शुरुआत में dot com bubble फूटने के बाद टाइटन में निवेश किया था। इस समय उन्होंने 3 रुपये प्रति शेयर की दर से टाइटन के करीब 6 करोड़ शेयर खरीदे थे। उनको इस बात को लेकर विश्वास था कि आगे देश में संपन्नता बढ़ने के साथ ही खपत से जुड़े सेक्टरों में ग्रोथ आएगी। टाइटन का ज्वेलरी बिजनेस में अब तक हुआ ग्रोथ उनके विश्वास की मजबूती दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें