Get App

3 दिन में बदलने वाले हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

अगले तीन दिन बाद यानी 1 जुलाई से आपकी लाइफ से जुड़े अहम नियमों में बदलाव होने वाला है, जिनका आपकी जेब और घर के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2021 पर 10:28 AM
3 दिन में बदलने वाले हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

अगले तीन दिन बाद यानी 1 जुलाई से आपकी लाइफ से जुड़े अहम नियमों में बदलाव होने वाला है, जिनका आपकी जेब और घर के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें बदलती हैं। SBI बैंक के ATM से पैसा निकालने और चेक को लेकर नियम बदलने वालें हैं। आइए जानते हैं 1 जुलाई से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है।

रसोई गैस की कीमतें

1 जुलाई को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की नई कीमतें जारी होंगी। हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं। जुलाई में दखना होगा की कंपनियां रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ाती है या नहीं।

SBI के बदलेंगे नियम

देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) अपने एटीएम से पैसा निकालने, बैंक ब्रांच से पैसा निकालनेऔर चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव करने वाला है। ये नये नियम अगले महीने से 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट  (BSBD) खाताधारकों के लिए हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी उपलब्ध होगी - जिसमें एटीएम और बैंक शाखाएं शामिल हैं। बैंक फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करेगा। नकद निकासी पर शुल्क होम ब्रांच और एटीएम और गैर-एसबीआई एटीएम पर लागू होगा।

चेक बुक शुल्क

1. एसबीआई BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक फाइनेंशियर ईयर में 10 चेक की कॉपी मिलती है। अब 10 चेक वाली चेकबुक पर चार्जेंस देने होंगे। 10 चेक के पत्तों के लिए बैंक 40 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।
2. 25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें