Rupees 500 Note: क्या सरकार साल 2026 से 500 रुपये के नोट बंद करने जा रही है? ऐसी खबर कई दिनों से सोशल मीडिया पर थी। दरअसल, एक यूट्यूब वीडियो में यह दावा किया गया है कि सरकार मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद करने जा रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है और अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। हालांकि, इस दावे को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने साफ-साफ कहा है कि यह दावा पूरी तरह झूठा है।