Get App

मलाइका अरोड़ा ने बेचा मुंबई का आलीशान फ्लैट, 7 साल में कमाया 62% मुनाफा

Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अपना शानदार अपार्टमेंट बेच दिया है। यह डील 5.30 करोड़ रुपये में पूरी हुई है। खास बात ये है कि मलाइका ने यह फ्लैट मार्च 2018 में 2.04 करोड़ रुपये में खरीदा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:47 PM
मलाइका अरोड़ा ने बेचा मुंबई का आलीशान फ्लैट, 7 साल में कमाया 62% मुनाफा
Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अपना शानदार अपार्टमेंट बेच दिया है।

Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित अपना शानदार अपार्टमेंट बेच दिया है। यह डील 5.30 करोड़ रुपये में पूरी हुई है। खास बात ये है कि मलाइका ने यह फ्लैट मार्च 2018 में 2.04 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी 7 साल में उन्हें लगभग 62% का मुनाफा हुआ।

यह अपार्टमेंट लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के रुनवाल एलीगेंट (Runwal Elegante) की 15वीं मंजिल पर स्थित है। फ्लैट का कार्पेट एरिया 1,369 स्क्वायर फीट है और इसके साथ एक कवर कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है। रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की डील 21 अगस्त 2025 को रजिस्टर्ड हुई। नए खरीदार समीर भिसे और मुग्धा भिसे हैं, जो इसी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर रहते हैं। इस डील पर करीब 31.08 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई।

रियल एस्टेट पोर्टल Square Yards के डेटा के मुताबिक सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच सिर्फ इसी प्रोजेक्ट में 109 करोड़ रुपये की 22 डील्स रजिस्टर्ड हुई हैं। इस दौरान यहां प्रॉपर्टी का औसत रेट लगभग 33,150 रुपये प्रति स्क्वायर फीट रहा।

अंधेरी वेस्ट मुंबई का एक प्रमुख रिहायशी और लाइफस्टाइल हब है। यहां लग्जरी हाई-राइज टावर्स, बेहतरीन कनेक्टिविटी और शानदार सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर इसे होमबायर्स और इन्वेस्टर्स दोनों के लिए आकर्षक बनाते हैं। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, एसवी रोड, लोकल ट्रेन और मेट्रो की वजह से यह इलाका मुंबई के बिजनेस हब जैसे बीकेसी, गोरेगांव और अंधेरी ईस्ट से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें