Get App

GST reforms: सोलर पैनल होगा सस्ता! कितनी घटेगी लागत, समझिए पूरा कैलकुलेशन

GST reforms: 56वीं GST काउंसिल ने सोलर पैनल, कुकर और अन्य क्लीन एनर्जी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी। इससे सोलर सिस्टम की लागत कम हो जाएगी। जानिए नया सिस्टम लगवाने पर कितनी होगी बचत।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:06 PM
GST reforms: सोलर पैनल होगा सस्ता! कितनी घटेगी लागत, समझिए पूरा कैलकुलेशन
सरकार चाहती है कि सोलर और विंड जैसे क्लीन एनर्जी प्रोडक्ट्स आम लोगों के लिए और सस्ते हों।

GST सुधार से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है। 56वीं GST काउंसिल ने फैसला किया है कि अब सोलर पैनल, सोलर कुकर और ऐसे ही दूसरे सोलर प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटा दिया जाएगा। पहले इन पर 12% जीएसटी लगता था, लेकिन अब यह सिर्फ 5% होगा। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

किन आइटम्स पर कितना जीएसटी?

अब सोलर कुकर, सोलर लालटेन, सोलर वाटर हीटर, सोलर पैनल, फोटोवोल्टाइक सेल और सोलर पावर जेनरेटर जैसे सभी आइटम्स पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। पहले इन पर 12% टैक्स देना पड़ता था। यही नहीं, विंड मिल्स, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट्स और टाइडल एनर्जी डिवाइस पर भी टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। यहां तक कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाले गाड़ियों पर भी अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।

GST दर घटाने से कितना होगा फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें