Silver Rate Today: चांदी आज 8 अक्टूबर को महंगी हुई है। करवाचौथ से पहले चांदी लगातार महंगी हो रही है। हालांकि, इस तेजी का कारण घरेलू से ज्यादा इंटरनेशनल हैं। इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। आलम ये है कि घरेलू बुलियन मार्केट में एक किलोग्राम चांदी का रेट 150000 रुपये के स्तर को पहले ही पार कर चुका है। आज बुधवार को एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,57,100 रुपये है।