Get App

Silver Rate Today: करवाचौथ से पहले चांदी दिखा रही है रंग, 157000 रुपये के पार सिल्वर

Silver Rate Today: चांदी आज 8 अक्टूबर को महंगी हुई है। करवाचौथ से पहले चांदी लगातार महंगी हो रही है। हालांकि, इस तेजी का कारण घरेलू से ज्यादा इंटरनेशनल हैं। इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 11:44 AM
Silver Rate Today: करवाचौथ से पहले चांदी दिखा रही है रंग, 157000 रुपये के पार सिल्वर
Silver Rate Today: चांदी की कीमतों में जारी है तेजी।

Silver Rate Today: चांदी आज 8 अक्टूबर को महंगी हुई है। करवाचौथ से पहले चांदी लगातार महंगी हो रही है। हालांकि, इस तेजी का कारण घरेलू से ज्यादा इंटरनेशनल हैं। इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। आलम ये है कि घरेलू बुलियन मार्केट में एक किलोग्राम चांदी का रेट 150000 रुपये के स्तर को पहले ही पार कर चुका है। आज बुधवार को एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,57,100 रुपये है।

चांदी की कीमत - बुधवार 8 अक्टूबर 2025

सोने के बाद अगर चांदी की बात करें तो चांदी में आज तेजी रही। मंगलवार 8 अक्टूबर को चांदी का भाव 1,57,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है। कल की तुलना में आज चांदी के भाव में 800 रुपये से ज्यादा की तेजी है। करवाचौथ आने से पहले सोने और चांदी के भाव में तेजी जारी है। चांदी की ज्वैलरी के साथ इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कुल मांग में इंडस्ट्रियल डिमांड की हिस्सेदारी 60-70 प्रतिशत तक है।

शहर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत रुपये में
दिल्ली 1,57,000
मुंबई 1,57,000
अहमदाबाद 1,57,000
चेन्नई 1,67,000
कोलकाता 1,57,000
गुरुग्राम 1,57,000
लखनऊ 1,57,000
बेंगलुरु 1,57,000
जयपुर 1,57,000
पटना 1,57,000
भुवनेश्वर 1,57,000
हैदराबाद 1,67,000

सब समाचार

+ और भी पढ़ें