Get App

Sahara के रिफंड पोर्टल पर अपने मोबाइल से करें अप्लाई, नहीं पड़ेगी एजेंट की जरूरत, 45 दिन में मिल जाएगा पैसा

Sahara Refund Portal: कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार सहारा इंडिया में अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने वाले निवेशकों को राहत मिल गई। सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 12:46 PM
Sahara के रिफंड पोर्टल पर अपने मोबाइल से करें अप्लाई, नहीं पड़ेगी एजेंट की जरूरत, 45 दिन में मिल जाएगा पैसा
सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपना पैसा वापस पाने का तरीका बहुत आसान है।

Sahara Refund Portal: कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार सहारा इंडिया में अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने वाले निवेशकों को राहत मिल गई। सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए पैसा वापस करना बेहद आसान हो जाएगा और 45 दिनों में आप अपना फंसा हुआ पैसा निकाल सकेंगे। आपको अपना पैसा पाने के लिए एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि, आप घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस...

10,000 रुपये तक मिलेगा पैसा वापिस

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पोर्टल को शुरू किया है। इसके तहत सहारा की चार सहकारी समितियों के लगभग 4 करोड़ निवेशकों को अपना पैसा वापस मिल सकेगा। सरकार ने रिफंड किए जाने वाले पैसे पर 10,000 रुपये की लिमिट लगा रखी है। यानी, पहले स्टेप में उन निवेशकों को पैसा लौटाया जाएगा जिनका निवेश 10,000 रुपये है। यही नहीं जिन्होंने 10,000 रुपये से ज्यादा पैसा लगाया हुआ है, उन्हें उनके कुल निवेश में से अभी सिर्फ 10,000 रुपये तक ही लौटाए जा सकते हैं। इस तरह से 5,000 करोड़ रुपये की रकम लौटाने की तैयारी हो चुकी है।

45 दिन में खाते में आ जाएंगे पैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें