आए दिन ऐसे मामले आते हैं, जिसमें अच्छी कमाई के बावजूद परिवार को पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह रुपये-पैसे के मामलों को लेकर पति और पत्नी के बीच तालमेल का अभाव है। खर्च, सेविंग्स और इनवेस्टमेंट के फैसले दोनों के मिलकर लेने पर यह प्रॉब्लम खत्म हो जाती है। अगर आपका परिवार भी अच्छी इनकम के बावजूद पर्याप्त सेविंग्स और निवेश नहीं कर पा रहा है, तो इन 10 बातों पर अमल करने से फायदा हो सकता है।