Get App

पति-पत्नी इन 10 बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी नहीं होगी पैसे की कमी, परिवार की सेविंग्स और निवेश दोनों बढ़ेंगे

कई बार अच्छी कमाई के बावजूद परिवार को पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह रुपये-पैसे के मामलों को लेकर पति और पत्नी के बीच तालमेल का अभाव है। खर्च, सेविंग्स और इनवेस्टमेंट के फैसले दोनों के मिलकर लेने पर यह प्रॉब्लम खत्म हो जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 5:57 PM
पति-पत्नी इन 10 बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी नहीं होगी पैसे की कमी, परिवार की सेविंग्स और निवेश दोनों बढ़ेंगे
पैसे-रुपये के मामले में पत्नी और पत्नी को खुलकर बात करना जरूरी है। सबसे पहले दोनों के पास परिवार की सही इनकम की जानकारी होनी चाहिए।

आए दिन ऐसे मामले आते हैं, जिसमें अच्छी कमाई के बावजूद परिवार को पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह रुपये-पैसे के मामलों को लेकर पति और पत्नी के बीच तालमेल का अभाव है। खर्च, सेविंग्स और इनवेस्टमेंट के फैसले दोनों के मिलकर लेने पर यह प्रॉब्लम खत्म हो जाती है। अगर आपका परिवार भी अच्छी इनकम के बावजूद पर्याप्त सेविंग्स और निवेश नहीं कर पा रहा है, तो इन 10 बातों पर अमल करने से फायदा हो सकता है।

1. एक-दूसरे को अपनी इनकम बताएं

पैसे-रुपये के मामले में पत्नी और पत्नी को खुलकर बात करना जरूरी है। सबसे पहले दोनों के पास परिवार की सही इनकम की जानकारी होनी चाहिए। अगर सिर्फ पति की इनकम है तो उसके बारे में पति का जानना जरूरी है। अगर पत्नी की भी इनकम है तो उसके बारे में पति का जानना जरूरी है। इससे यह पता चलता है कि हर महीने परिवार की कुल इनकम कितनी है। इससे खर्च, सेविंग्स और निवेश का प्लान बनाना आसान हो जाता है।

2. कॉमन फाइनेंशियल लक्ष्य बनाएं

ऐसे कई खर्च और वित्तीय लक्ष्य होते हैं जो पति और पत्नी के लिए कॉमन होते हैं। बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी-विवाह इसके उदाहरण हैं। घर या घर खरीदना भी कॉमन फाइनेंशियल गोल हैं। ऐसे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पति और पत्नी दोनों को मिलकर बनाना चाहिए। ऐसे वित्तीय लक्ष्यों के लिए लंबी अवधि का निवेश जरूरी है। लंबी अवधि के निवेश के लिए अनुशासन जरूरी है। यह अनुशासन तभी बना रह सकता है जब निवेश को लेकर पति और पत्नी दोनों की प्रतिबद्धता हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें