SBI: क्या आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बैंक अकाउंट है? क्या आप एसबीआई के उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्हें हाल ही में एक नोटिफिकेशन मिला कि आपके बैंक अकाउंट से बिना ऑथोराइजेशन के 206.5 रुपये काट लिए गए हैं? तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक हर साल आपके अकाउंट से यह पैसा काटता है। आप भी ये सवाल पूछ रहे हैं कि SBI ने आपके अकाउंट से यह पैसे क्यों काट लिए हैं। यह जानने के लिए आगे इस खबर को जरूर पढिये..