Get App

क्या आप भी हैं SBI के ग्राहक? आपके बैंक अकाउंट से कट गए हैं 206.50 रुपये, तो जरूर पढ़ें ये खबर

SBI: क्या आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बैंक अकाउंट है? क्या आप एसबीआई के उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्हें हाल ही में एक नोटिफिकेशन मिला कि आपके अकाउंट से बिना ऑथोराइजेशन के 206.5 रुपये काट लिए गए हैं। आप भी ये सवाल पूछ रहे हैं कि SBI ने यह पैसे क्यों काट लिए हैं। यह जानने के लिए इस खबर को जरूर पढिये..

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2023 पर 2:55 PM
क्या आप भी हैं SBI के ग्राहक? आपके बैंक अकाउंट से कट गए हैं 206.50 रुपये, तो जरूर पढ़ें ये खबर
SBI: क्या आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बैंक अकाउंट है?

SBI: क्या आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बैंक अकाउंट है? क्या आप एसबीआई के उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्हें हाल ही में एक नोटिफिकेशन मिला कि आपके बैंक अकाउंट से बिना ऑथोराइजेशन के 206.5 रुपये काट लिए गए हैं? तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक हर साल आपके अकाउंट से यह पैसा काटता है। आप भी ये सवाल पूछ रहे हैं कि SBI ने आपके अकाउंट से यह पैसे क्यों काट लिए हैं। यह जानने के लिए आगे इस खबर को जरूर पढिये..

SBI ने इस कारण काटे पैसे

हर भारतीय बैंक अकाउंटहोल्डर से उसके पास मौजूद एटीएम और डेबिट कार्ड के लिए सालाना मेंटेनेंस फीस यानी सर्विस चार्ज लेता है। भारतीय स्टेट बैंक आपके कार्ड के आधार पर तीन अलग-अलग अमाउंट जैसे 147.5 रुपये, 206.5 रुपये या 295 रुपये काटता है। युवा, गोल्ड, कॉम्बो, माई कार्ड डेबिट या एटीएम कार्ड रखने वाले स्टेट बैंक के ग्राहकों को इस सर्विस चार्ज को पे करना होता है। यानी, एसबीआई के ऊपर दिये कार्ड के ग्राहकों को ये सालाना चार्ज देना होगा। एसबीआई बैंक आपके बैंक खाते से यह चार्ज अपने आप काट लेता है। इसके लिए वह आपको पहले ज्यादातर नहीं बताता है।

क्या आपके पास है SBI का ये कार्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें