Saving Account Interest Rate: जून 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट) की कटौती के बाद देश के कई बड़े बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट (Savings Accounts) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी की है। इससे बैंक ग्राहकों को अब पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा, खासकर उन अकाउंटहोल्डर्स को जिनके बैंक अकाउंट में बड़ा अमाउंट रखा हुआ है। ग्राहकों को अपने बैंक की ब्याज दरों की जानकारी लेकर निवेश या सेविंग्स की योजना बनानी होगी।
