Get App

SBI, HDFC और ICICI समेत देश के 6 बैंकों ने घटाया सेविंग अकाउंट पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

Saving Account Interest Rate: जून 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट) की कटौती के बाद देश के कई बड़े बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट (Savings Accounts) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 7:58 PM
SBI, HDFC और ICICI समेत देश के 6 बैंकों ने घटाया सेविंग अकाउंट पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
देश के कई बड़े बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट (Savings Accounts) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी की है।

Saving Account Interest Rate: जून 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट) की कटौती के बाद देश के कई बड़े बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट (Savings Accounts) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी की है। इससे बैंक ग्राहकों को अब पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा, खासकर उन अकाउंटहोल्डर्स को जिनके बैंक अकाउंट में बड़ा अमाउंट रखा हुआ है। ग्राहकों को अपने बैंक की ब्याज दरों की जानकारी लेकर निवेश या सेविंग्स की योजना बनानी होगी।

SBI ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर घटाई

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 15 जून 2025 से सभी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को समान रूप से 2.5% सालाना कर दिया है। पहले SBI छोटे अकाउंट (10 करोड़ रुपये से कम) पर 2.7% और बड़े अकाउंट (₹10 करोड़ रुपये या उससे अधिक) पर 3% की दर से ब्याज देता था। अब हर खाते पर एक ही दर लागू होगी।

HDFC Bank ने भी दर घटाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें