SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने नए साल से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने पूरे 10 महीने बाद Fixed Deposit पर इंटरेस्ट बढ़ा दिया है। पिछळी बार बैंक ने फरवरी 2023 को एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी आज 27 दिसंबर 2023 से लागू हो गई है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।