Get App

इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बना

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड की शुरुआत 28 फरवरी, 1993 को हुई थी। इस स्कीम ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इसने शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस स्कीम के 32 साल पूरे होने पर एसबीआई म्यूचुअल फंड ने बयान जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 5:28 PM
इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बना
इस स्कीम ने बीते पांच साल में भी शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका रिटर्न 19.15 फीसदी सीएजीआर रहा है।

म्यूचुअल फंड स्कीम के शानदार रिटर्न के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन, छोटे से निवेश से इनवेस्टर्स के करोड़पति बनने की कहानियां कम ही सुनने को मिलती हैं। अगर एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में आपने 1993 में 10,000 रुपये सिप से निवेश शुरू किया होता तो आज आपके पास 6.75 करोड़ रुपये होते। यह स्कीम करीब 32 साल पहले लॉन्च हुई थी। इसने निवेशकों को मालामाल किया है।

एक लाख का निवेश 54 लाख से ज्यादा बना होता

अगर 1993 में एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज यह पैसा 54.84 लाख रुपये हो गया होता। यह लंबी अवधि में निवेश से मिलने वाले शानदार रिटर्न का उदाहरण है। लंबी अवधि में निवेश से इनवेस्टर्स को कंपाउंडिंग का बेनेफिट मिलता है। कंपाउंडिंग की ताकत छोटे लेकिन रेगुलर निवेश करने वाले इनवेस्टर को करोड़पति बना देती है। यही वजह है कि फाइनेंशियल एडवाइजर इनवेस्टर्स को म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि का निवेश करने की सलाह देते हैं। खासकर वे SIP से निवेश करने को कहते हैं।

शुरुआत से सालाना 13.33 फीसदी रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें