म्यूचुअल फंड स्कीम के शानदार रिटर्न के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन, छोटे से निवेश से इनवेस्टर्स के करोड़पति बनने की कहानियां कम ही सुनने को मिलती हैं। अगर एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में आपने 1993 में 10,000 रुपये सिप से निवेश शुरू किया होता तो आज आपके पास 6.75 करोड़ रुपये होते। यह स्कीम करीब 32 साल पहले लॉन्च हुई थी। इसने निवेशकों को मालामाल किया है।