SBI: भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सिफारिशें भेजी हैं, जिसमें बैंक खातों को निष्क्रिय (Inactive) घोषित करने के मौजूदा नियमों में बदलाव की अपील की गई है। SBI ने प्रस्ताव दिया है कि केवल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के बजाय, बैलेंस चेक जैसी गैर फाइनेंशियल एक्टिविटी को भी अकाउंटो को एक्टिव बनाए रखने के लिए पर्याप्त माना जाए।