SBI vs BOB: देश के 2 बड़े सरकारी बैंक 444 दिनों की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस नई एफडी का नाम bob Square Drive Deposit Scheme है। ये नई स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है। वहीं, एसबीआई की पहले से चली आ रही अमृत वृष्टि स्कीम एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट घटा दिया है। यहां जानें कौनसी स्कीम जल्दी बनाएगी अमीर?
